दुर्ग:भिलाई नेवई थाना क्षेत्र के सुलभ शौचालय के गटर में बोरी में बंद एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है. महिला के शरीर में कई चोट के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई (Women body recovered from gutter of Sulabh toilet in Bhilai) है.
अकेले रहती थी महिला:इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव ने बताया कि आज दोपहर को 12:30 बजे के करीब सफाई कर्मचारियों ने सूचना दी कि सफाई के दौरान स्टेशन मरोदा शीतला पारा मोहल्ला स्थित सुलभ शौचालय के गटर में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिला है. सूचना पाते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची. जिसके बाद बोरे में बंद महिला के शव को बाहर निकाला गया. मोहल्ले वासियों के प्रयास से महिला की शिनाख्त भाना बाई साहू के रूप में की गई. महिला अकेले ही स्टेशन मरोदा में रहती थी.