भिलाई:भिलाई के चौहान टाउन में बड़ा हादसा हुआ है. यहां महिला का एक लिफ्ट में पैर फंस गया. जिससे उसके दोनों पैर काटने की नौबत आ गई है. भिलाई के चौहान टाउन के ग्रीन चौहान कॉम्पलेक्स में हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया है.
रविवार को हुआ हादसा: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात अपने परिवार के साथ लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला गम्भीर हादसे का शिकार हो गई. लिफ्ट में चढ़ते समय इनका बैलेंस बिगड़ा और वह गिर पड़ी. इसके बाद लिफ्ट चल पड़ी और लिफ्ट और दीवार के बीच उनका पैर फंस गया. बुज़ुर्ग महिला के दोनों पैरों में चोटें आई है. और एक पैर फैक्चर हुआ बताया जा रहा है. चोट इतना ज्यादा है कि महिला के दोनों पैर काटने पड़ सकते हैं. महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
लोगों ने बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप: भिलाई इलाके में कॉम्पलेक्स निर्माण में घटिया मटेरियल से बिल्डिंग बनाने के मामले होते रहे हैं. जिसमें चौहान ग्रीन की यह घटना कही बातों का सबूत पेश कर रही है. निम्न स्तर की कंपनियों के द्वारा लगवाए गए लिफ्ट में ऐसी घटनाओं का होना ना केवल कॉलोनाइजर की लापरवाही का सबूत पेश करती है बल्कि निम्न स्तर का लिफ्ट बनाने वाली कम्पनी की करतूत भी बयां करती है . इस बारे में कुछ भी कहने से पुलिस बचती रही पर लोगों ने आरोप लगाया है कि लिफ्ट में खराब मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. बताया जा रहा है कि जब महिला लिफ्ट में चढ़ रही थी. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और उसके पैर फंस गए. बताया जा रहा है कि लिफ्ट पूरे पांच प्लोर तक चला उसके बाद रुका. जिस वजह से महिला के पैर में गंभीर रूप से चोट आई है.
ये भी पढ़ें: दुर्ग में सड़क हादसा: भिलाई नगर निगम के वाहन ने साइकिल सवार को कुचला
लोगों ने लिफ्ट के मेंटेनेंस की मांग की: लोगों ने लिफ्ट के मेंटेनेंस की मांग की है. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो सके. इस हादसे में लिफ्ट से महिला के पैर को निकालने की कोशिश परिवार वालों ने की लेकिन लिफ्ट चलने से पहले पैर नहीं निकला. चारों तरफ खून फैल गया था. अधिक खून निकलने से महिला बेहोश हो गई. बाद में टेक्नीशियन की टीम पहुंची और किसी तरह महिला के पैर को लिफ्ट से बाहर निकाला गया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला के पैर बुरी तरह चोटिल हो गए हैं. इसे काटने की भी नौबत आ सकती है.