दुर्ग/भिलाई : दर्दनाक हादसे में एक मकान में आग लग गई. जिसमें एक महिला समेत 23 बकरियों की मौत हो गई. इस आग में घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. जहां आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
आग इतनी भयानक थी कि 23 बकरियां इस आग में झुलस गई. वहीं एक महिला भी आग की चपेट में आने से घायल हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. सभी बकरियों को निकालने में दमकल कर्मियों को ढाई से तीन घंटे का रेस्क्यू भी करना पड़ा था. आग कैसी लगी इसकी जांच चल रही है.