भिलाई:वैशाली नगर निवासी नैन्सी देवानी से यह ठगी हुई है. नैन्सी ने पुलिस से सर्वजीत नाम के एक शख्स के खिलाफ ठगी की शिकायत की है. महिला ने पुलिस को बताया कि वैशाली के सर्वजीत सिंह से 1350 वर्गफिट जमीन पर बने मकान का सौदा 34 लाख 30 हजार में हुआ. सर्वजीत सिंह को 21 लाख रुपए पहले दिया गया. लेकिन उसने रुपए लेने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं कराई.
Durg News: भिलाई में मकान का सौदा कर महिला से ठगी - भिलाई में ठगी
भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से मकान का सौदा कर ठगी का जुर्म दर्ज किया गया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की है.
![Durg News: भिलाई में मकान का सौदा कर महिला से ठगी cheating on woman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18638685-thumbnail-16x9-samp.jpg)
पीड़िता को नहीं थी जानकारी:पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि यह मकान बैंक में बंधक रखा हुआ है. पीड़िता ने सर्वजीत से मकान 2018 में लिया था. सौदे के वक्त आरोपी सर्वजीत ने पीड़िता को मकान बैंक में बंधक होने की कोई जानकारी नहीं दी थी. पीड़िता को जब लोन की जरुरत पड़ी तब आरोपी से बिल्डिंग परमिशन के दस्तावेज की मांग की गई. सर्वजीत ने परमिशन नहीं होने की जानकारी दी.
पीड़िता की शिकायत के बाद एक्शन में पुलिस: पीड़िता और आरोपी की आपसी रजामंदी के बाद बिल्डिंग परमिशन, बैंक लोन के लिए 5 मार्च 2022 तक 19 लाख 47 हजार रुपए सर्वजीत को दिया. फिर से दोनों के बीच नया एग्रीमेंट बनाया गया, जिसमें बैंक लोन चुकाने का जिक्र था लेकिन सर्वजीत ने बैंक का लोन नहीं पटाया. लगातार रजिस्ट्री के लिए सर्वजीत को बोला गया लेकिन आरोपी टाल मटोल करता रहा. परेशान होकर पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई है.