भिलाई: नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम में चल रहे शिव महापुराण कथा में चोरी और छिनतई की घटना सामने आई है. यहां कथा सुनने पहुंची रुआबांधा निवासी एक महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई. रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि "रुआंबान्धा निवासी फूलबाई पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 26 अप्रैल की दोपहर 2 बजे शिव महापुराण प्रदीप मिश्रा कथा पंडाल गई थी, जहां कथा सुन रही थी. वापस 4 बजे घर जाने के लिए निकली तो देखा कि उसके गले में चांदी की चेन नहीं थी."
Bhilai: शिव महापुराण कथा में चोरी, स्नेचरों ने महिला के गले से उड़ाई चेन - शिव महापुराण कथा
भिलाई में शिवमहापुराण कथा सुनने के लिए रोजाना दूर दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भीड़ का फायदा उठाकर कथा स्थल के आसपास अराजक तत्व भी सक्रिय हैं. मौक मिलते ही महिलाओं के गले से चेन और पर्स में से मोबाइल और पैसे उड़ा दे रहे हैं. 26 अप्रैल को एक महिला को गले से चेन गायब हो गई. शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है.
23 अप्रैल को निकली थी कलश यात्रा:आयोजन से दो दिन पहले यानि 23 अप्रैल की शाम को यहां हजारों की संख्या में महिलाओं को बुलाकर कलश यात्रा निकाली गई थी. इसी बीच हाउसिंग बोर्ड निवासी मंजू शर्मा के गले से सोने की चेन को पार कर दिया गया. पंडाल में पुलिस जवानों के लगे होने और सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बाद भी चोर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
कलश यात्रा के दौरान महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना में भी पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. घटना हो जाने के बाद भी समिति के लोग सामने नहीं आ रहे हैं. कथा स्थान पर चोर सक्रिय नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि इस केस में पुलिस कब तक आरोपी तक पहुंच पाती है. लेकिन इस तरह के कार्यक्रम में इस तरह की घटनाएं होना पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर रही है.