छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg News: भतीजे के साथ मिलकर घोंट दिया पति का गला, वजह जानकर कांप जाएगी रूह - नेवई थाना पुलिस

भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. आरोपी महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. Durg News

wife murdered husbend with nephew in bhilai
पति की गला दबाकर की हत्या की

By

Published : May 28, 2023, 11:09 PM IST

Updated : May 29, 2023, 1:40 PM IST

दुर्ग/भिलाई: भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला ने भतीजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. दोनों आरोपियों ने गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या की वजह: बताया जा रहा है कि संतोष कुमार साहू अपनी आरोपी पत्नी को खर्च के लिए पैसे नहीं देता था. चरित्र संदेह के चलते आए दिन दोनों के बीच वाद-विवाद होता था. इसी के चलते पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की योजना बनाई. अपने भतीजे को इस वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया. आरोपियों ने घटना के दिन मृतक को जमकर शराब पिलाया. उसके बाद दोनों आरोपियों ने गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

क्या कहती है पुलिस: नेवई थाना पुलिस ने बताया कि "हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल मरोदा रेलवे स्टेशन पहुंची. मृतक संतोष कुमार साहू के घर को सील कर शव की जांच की गई. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास महिला की चूड़ी के टुकड़े मिले. संतोष साहू के गले पर चोट का निशान मिला. संदेही पत्नी उमा बाई के गाल में भी खरोच के निशान थे."

Janjgir Crime : जांजगीर में मां बनी कुमाता, अवैध संबंध छिपाने की बेटे की हत्या

Korba News: सालगिरह पर पत्नी ने पति को दिया 'मौत' का तोहफा, पूरी कहानी सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Jagdalpur News: मामूली विवाद में दोस्त बना दरिंदा, ऐसे किया दोस्ती का कत्ल !

आरोपी पत्नि ने कबूला जुर्म:जांच में पाया गया कि संतोष की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने जब पत्नी उमा साहू से पूछताछ की तो पहले गोलमोल जवाब देना शुरू किया. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई. उसने हत्या की वारदात को अपने भतीजे के साथ अंजाम देना स्वीकार कर लिया.

आरोपी पत्नि ने किया खुलासा: उमा साहू ने पुलिस को बताया कि"पति संतोष साहू से काफी परेशान हो चुकी थी. वो खर्च के लिए पैसे नहीं देता था. इतना ही नहीं चरित्र संदेह को लेकर आये दिन वाद विवाद होता था. इसलिए अपने भतीजे लाकेश्वर साहू उर्फ लक्की को ग्राम अण्डा से 27 मई को फोन करके बुलाया. दोनों ने मिलकर मृतक संतोष साहू की हत्या करने की योजना बनाई. इसके बाद लक्की ने पहले संतोष को साथ बैठाकर जमकर शराब पिलाया. जब संतोष सो गया तो दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी."

दोनों आरोपियों को भेजा जेल:मृतक संतोष ने बचने का प्रयास किया. इसी दौरान आरोपी पत्नी उमा साहू के गाल में खरोच का निशाना आया और उसकी चूड़ियां टूट गईं. इसी निशान से हत्या का खुलासा हुआ. लक्की ने भी अपनी बुआ के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया है. पुलिस ने पत्नी और उसके भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : May 29, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details