दुर्ग: मैत्रीबाग में मौजूद सफेद बाघिन गंगा ने शुक्रवार को अंतिम सांसें ली. बताया जा रहा है कि गंगा कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी. गंगा अपने उम्र से अधिक हो चुकी थी, जू प्रबंधन के मुताबिक सफेद बाघिन की उम्र 12 से 14 वर्ष तक होती है. लेकिन गंगा की उम्र 15 वर्ष से अधिक हो चुकी थी.
बता दें सफेद बाघिन गंगा के शरीर में फोड़ा हो गया था, जिसका अक्टूबर 2019 में ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद से उसके दोनों बच्चों को अलग स्थान पर रखा गया था. अधिक उम्र के साथ-साथ बीमारी ने गंगा को घेर लिया था. जिसके बाद जू प्रबंधन ने अंजोरा के वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट से डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज भी करवाया था, लेकिन गंगा ने दम तोड़ दिया. मैत्रीबाग प्रबंधन और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.