भिलाई:भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लोगों के लिए एक जरुरी खबर है.क्योंकि आगामी दो दिनों में टाउनशिप के लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ सकता है.भिलाई टाउनशिप में पानी सप्लाई को बेहतर करने के लिए मरम्मत का काम किया जाएगा. जिसकी वजह से 10 और 11 जनवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी.
लीकेज की समस्या को ठीक करेगा प्रबंधन :भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. भिलाई टाउनशिप के लिए आवश्यक सूचना जारी कर दी गई है. नगर सेवाएं विभाग के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जयंती स्टेडियम के पीछे की तरफ पूर्व क्षेत्र की ओर जल आपूर्ति के लिए 30 इंच व्यास की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज की समस्या को दूर किया जाएगा.