दुर्ग:महिला दूध समिति की अध्यक्ष शिव कुमारी कुशवाहा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 50 हजार समिति तरफ से दिए हैं. उन्होंने अहिवारा विधायक और छत्तीसगढ़ मंत्री गुरु रूद्र के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए.
लोगों को बांट रहे हैं मास्क उन्होंने अपनी पार्षद निधि से भी जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए 1 लाख मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे हैं. इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भी मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे हैं.
पढ़ें- मिसाल: गुल्लक में जमा किए रुपए 5 साल की होम्या ने दिए जरूरतमंदों को दान
सक्षम लोग करें सीएम राहत कोष में करें काम
कुशवाहा ने कहा कि, क्षेत्र के सक्षम लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर दान दें. जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सकें. उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से पूर्ण शराबबंदी की मांग की है. जिससे कोरोना वायरस को जड़ से खत्म कर सकेंगे.
कोरोना वायरस पर लोगों को समझाइश पढ़ें- कोविड 19 : कांकेर की जनता ने दान किए 16 लाख 87 हजार रुपये
हर वर्ग के लोग कर रहे हैं मदद
बता दें कि कोरोना वायरस से लड़के के लिए सरकार तरह से पहल कर रही है. इसके साथ ही पूरे देश में लॉकडाउन किया गया, जिससे कोरोना वायरस पर नियत्रंण किया जा सके. इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में लोग अपनी तरफ से डोनेट कर रहे हैं. जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो. साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष में अनुमानित 20 करोड़ की राशि अब तक जमा हो चुकी है. हर वर्ग के लोग अपने तरीके से राशि डोनेट कर रहे हैं. कोई रुपए दे कर रहा है, तो कोई मास्क बना कर. वहीं कुछ संस्थान मजदूरों और गरीबों को लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं सरकार भी कई जिलों में शासकीय स्कूल, सामुदायिक भवन को क्वारंटाइन सेंटर्स बना कर कोरोना वायरस के मरीजों के लिए मदद मिल सके.