छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के निर्देश - पुलिस अधिकारी के लेनदेन

भिलाई निवासी ट्रांसपोर्टर सुखवंत सिंह ने पुलिस पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसके बाद दुर्ग एसपी प्रखर पांडे ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जांच की बात कही है.

ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

By

Published : Oct 31, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 11:29 PM IST

दुर्ग:भिलाई के एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक छोड़ने और धारा कम करने के नाम पर पुलिस की अवैध उगाही का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है. मामले की शिकायत सुखवंत सिंह ने एसपी से की है, जिसपर एसपी ने छावनी CSP को मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

दरअसल, 24 अक्टूबर को एक ट्रक रायपुर से माल भरकर नागपुर रवाना हुआ था. जिसके बाद कुम्हारी चौक पर ट्रक की टक्कर एक कार से हो गई. जहां ड्यूटी पर मौजूद उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला ने ड्राइवर समेत ट्रक को थाना ले आये.

ड्राइवर को जेल भेजने की धमकी
सुखवंत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि '2 घंटे में थाने नहीं पहुंचे तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी'. इसके बाद सुखवंत सिंह थाने पहुंचने जहां उनसे 60 हजार रुपये की मांग की गई और पैसे नहीं देने पर धारा 279 के साथ 189 जोड़ने की धमकी देते हुए ड्राइवर को जेल भेजने की बात कही गई.

पुलिस पर उठ रहे सवाल
मामले में एसपी ने सीएसपी छावनी विश्वास चंद्रकार को जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है. पुलिस अधिकारी के लेनदेन का वीडियो जारी होने के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए हैं.

Last Updated : Oct 31, 2019, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details