दुर्ग : लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. इस दौरान भाजपा ने वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कार्यकर्ताओं को चार्ज किया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को फिर पीएम बनाने के लिए ईमानदारी से मेहनत से करने की बात कही.
पीएम नरेंद्र मोदी को जिताने बघेल ने गाया चौकीदार पर गाना - cg loksabha election 2019
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कार्यकर्ताओं को चार्ज किया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को फिर पीएम बनाने के लिए ईमानदारी से मेहनत से करने की बात कही.
कार्यक्रम के दौरान विक्रम उसेंडी वैशालीनगर विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने 17वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार विजय बघेल को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरा.
प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 100 दिन की सरकार के कार्यप्रणाली को प्रदेश की जनता अब भली भांति समझने लगी है और यही कारण है कि जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है, इसलिए राज्य की 11 लोकसभा सीटों को जीतने में भारतीय जनता पार्टी को कामयाबी हासिल करेगी.
दुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार विजय बघेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए उस गीत को भी गुनगुनाया, जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चौकीदार पर आधारित इस गीत को प्रसिद्ध गीतकार मोहम्मद रफी द्वारा काफी वर्षों पहले गया था. वहीं भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने इस चुनाव में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं.