Vijay Baghel Targets Chhattisgarh CM: पीएम मोदी के दौरे के दौरान बस्तर बंद पर विजय बघेल का सीएम भूपेश बघेल पर बड़ा हमला - Vijay Baghel blames CM on Bastar bandh
Vijay Baghel Targets Chhattisgarh CM विजय बघेल ने एक बार फिर सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है. विजय बघेल ने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है जहां प्रधानमंत्री के दौरे से पहले यहां के सीएम बस्तर बंद करा रहे हैं.
दुर्ग:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. लेकिन इससे पहले ही भूपेश बघेल ने पीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए बस्तर बंद का आह्वान कर दिया. दुर्ग सासंद विजय बघेल ने बस्तर बंद को लेकर सीएम भूपेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा है और प्रदेश के सीएम बस्तर बंद करा रहे हैं. ऐसा शायद ही देश में कही देखने को मिला है.
चाचा पर बरसा भतीजा: विजय बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की बुद्धि मारी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बौखला गए हैं. पीएम मोदी बस्तर आएंगे तो आदिवासियो की बात करेंगे, उनकी बात सुनेंगे. लेकिन इस बात से सीएम को दर्द और पीड़ा हो रही है.
भाजपा की परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस बौखला गई है. प्रधानमंत्री आए और आप बस्तर बंद का आह्वान कर रहे हैं.ये ओछी राजनीति देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य में हो रही है.-विजय बघेल, दुर्ग सांसद और बीजेपी प्रत्याशी पाटन
भूपेश का भरोसा हुआ खत्म: दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस के भरोसे की यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि- जगह जगह लिखा गया था कि भूपेश है तो भरोसा है. लेकिन कहां है वो भरोसा ? भरोसे की सरकार अब खत्म हो गई है. ये सब दिखावा है.
आज से कांग्रेस शुरू कर रही भरोसे की यात्रा: कांग्रेस आज से छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा में भरोसे की यात्रा निकाल रही है. सीएम भूपेश बघेल भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में रहेंगे. सीएम ने अपने दौरे की जानकारी ट्वीट कर दी. पाटन में स्कूल ग्राउंड सेलूद से बस स्टैंड पाटन तक कांग्रेस की भरोसा यात्रा चलेगी.