दुर्ग: अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुडमुड़ा में सोनकर परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या की वारदात को अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था. हत्याकांड के 19 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हुई है.
इस घटना के 5 दिन बाद ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और पीड़ित परिवार के चार बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की थी. इधर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर बेहतर पुलिसिंग की बात कही है, बावजूद इसके अब तक इस हत्याकांड में हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.
विजय बघेल ने सीएम से मांगा इस्तीफा
इस मामले में लोकसभा सांसद विजय बघेल का कहना है कि खुडमुड़ा में हुई घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल गंभीर नहीं हैं. सांसद ने सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे की मांग की है. उनका कहना है कि जब सीएम के क्षेत्र में रहने वाले लोग ही सुरक्षित नहीं हैं, तो अन्य क्षेत्रों में रह रहे लोग तो भगवान भरोसे ही हैं.
खुड़मुड़ा हत्याकांड: अमित जोगी ने की पीड़ित परिवार को 4 महीने की विधायक पेंशन देने की घोषणा