दुर्ग: फसल नुकसान हाेने से आहत एक किसान के खुदकुशी मामले में मंगलवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल मृतक किसान के घर पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार से परिजनों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने के साथ, नकली दवाई का कारोबार करने वालों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. सोमवार को प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मृतक के घर पहुंचे थे. उन्होंने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहयोग राशि भी दी थी.
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा के मातरोडीह में इस किसान के घर में मातम पसरा हुआ है. क्योंकि घर के युवा किसान डुगेश निषाद ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी का कारण ये था कि साढ़े 5 एकड़ धान की फसल में कीड़ा लग चुका था. डुगेश ने 3 एकड़ खेत को रेगहा पर लिया था. खड़ी फसल चौपट होने से युवा किसान डुगेश निषाद ने आत्महत्या कर ली.
दुर्ग के किसान की खुदकुशी पर गरमाई सियासत, 3 कृषि केंद्र भी सील