Vijay Baghel attacked CM Bhupesh : सांसद विजय बघेल का सीएम भूपेश पर पलटवार, कहा- बकवास करने वाला आदमी - cm bhupesh Baghel
Vijay Baghel Attacked CM Bhupesh दुर्ग सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है. सांसद ने सीएम भूपेश बघेल को राजनीति में उनके पुराने दिनों की याद दिलाई.
सांसद विजय बघेल का सीएम भूपेश पर पलटवार
By
Published : Jul 11, 2023, 6:06 PM IST
सांसद विजय बघेल का सीएम भूपेश पर पलटवार
दुर्ग : सांसद विजय बघेल को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया है. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने विजय बघेल पर तंज कसा था. इस पर मंगलवार को सांसद विजय बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए जोरदार पलटवार किया है.
सीएम भूपेश ने क्या कहा था : सीएम भूपेश बघेल ने सांसद विजय बघेल को कांग्रेसी विचारधारा वाला व्यक्ति बताया है. सीएम भूपेश के मुताबिक विजय बघेल मूलत: कांग्रेसी हैं, कांग्रेस से बीजेपी में गए हैं. ऐसे में बीजेपी कांग्रेसी विचारधारा वाले व्यक्ति से घोषणापत्र बनवाएगी. सीएम भूपेश के इस बयान पर सांसद विजय बघेल ने जवाब दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बकवास करने की आदत है. जो व्यक्ति अपने पार्टी के नेताओं का सम्मान नहीं कर सकता, वह तो विपक्ष के बारे में बोलेंगे ही. उनको क्या तकलीफ है, भाजपा किसको घोषणा पत्र का संयोजक बनाती है या नहीं बनाती हैं. हां मैं बना हूं. मुझे पार्टी ने संयोजक बनाया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं का आशीर्वाद है और मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का ऋणी रहूंगा. -विजय बघेल, सांसद
सीएम भूपेश बघेल को हरा चुके हैं विजय बघेल :सांसद विजय बघेल के मुताबिक भूपेश बघेल मेरा इतिहास बता रहे हैं. मैं क्या था, क्या करता था. 1987 में जब विजय बघेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे तो भूपेश बघेल को महामंत्री बनाया गया था. 2008 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव में भूपेश बघेल को हराया था. वहीं लोकसभा चुनाव में विजय बघेल ने पाटन क्षेत्र से 23 हजार वोटों की लीड ली थी.