दुर्ग : शादी का झांसा देकर पांच साल तक युवती का दैहिक शोषण करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ सुपेला पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, आरोपी शादी का झांसा देकर करीब पांच साल तक उसका शोषण करता रहा. पीड़िता ने पुलिस को बताया की आरोपी की ओर से लगातार शोषण करने की वजह से वह गर्भवती हो गई, जिसके बाद आरोपी ने दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक रितेश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, गलत तरीके से गर्भपात कराने समेत जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के चिंगरी पारा का है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने शादी का झांसा देकर 22 मार्च 2016 को पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद वो लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा. युवती के मुताबिक जब उसने रितेश पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया.