छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवती ने प्रेमी पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - durg crime news

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने आरोप लगाते हुए युवती ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की फरियाद पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

durg news
पुलिस स्टेशन

By

Published : Jun 7, 2020, 7:45 AM IST

दुर्ग : शादी का झांसा देकर पांच साल तक युवती का दैहिक शोषण करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ सुपेला पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, आरोपी शादी का झांसा देकर करीब पांच साल तक उसका शोषण करता रहा. पीड़िता ने पुलिस को बताया की आरोपी की ओर से लगातार शोषण करने की वजह से वह गर्भवती हो गई, जिसके बाद आरोपी ने दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक रितेश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, गलत तरीके से गर्भपात कराने समेत जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के चिंगरी पारा का है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने शादी का झांसा देकर 22 मार्च 2016 को पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद वो लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा. युवती के मुताबिक जब उसने रितेश पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया.

पढ़ें :रायपुर : पानी की जर्जर टंकी तोड़ते वक्त हादसा, मजदूर की मौत

जान से मारने की दी धमकी

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़िता ने सुपेला थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details