छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में शातिर ठग गिरफ्तार, 30 लाख का किया था ठगी - भिलाई के खुर्सीपार पुलिस

भिलाई के खुर्सीपार पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लोगों को पीएम आवास दिलवाने और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.

भिलाई में शातिर ठग गिरफ्तार
भिलाई में शातिर ठग गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2022, 10:54 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 12:36 PM IST

दुर्ग भिलाई:खुर्सीपार पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लोगों को पीएम आवास दिलवाने, निगम और अन्य विभागों में नौकरी लगवाने और आत्मानंद स्कूल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की. उसने करीब 30 लाख रुपये की ठगी किया है. आरोपी ने शहर के बड़े नेता और अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर उसे अपने घर में लगा रखा है और उसके पास आने वाले लोग फोटो देखकर उससे प्रभावित होकर उसके जाल में फंस जाते थे. खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी पी राजा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा दिया है.

यह भी पढ़ें:बैकुंठपुर में भूतपूर्व सैनिक पैसे के लेन देन में की फायरिंग, अन्य साथी भी गिरफ्तार

30 लाख की ठगी, आरोपी के घर से फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद:पुलिस ने बताया कि ''जसवंत राव ने एमपीआर रोड खुर्सीपार निवासी पी राजा के खिलाफ थाने में शिकायत की. प्रार्थी ने बताया कि आरोपी पी राजा ने उसके बच्चे को आत्मानंद स्कूल में नौकरी दिलवाने और आम्रपाली वनांचल सिटी के पीएम आवास में मकान दिलवाने के नाम पर एक लाख 56 हजार रुपये की ठगी की है. पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी पी राजा का पुराना रिकार्ड भी है.''

साल 2005 और 2010 में इसी तरह की ठगी के मामले में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. न्यू खुर्सीपार निवासी मुरारी शर्मा से आरोपी ने नौकरी लगवाने और उसके बेटे का स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिलवाने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी किया था. वहीं जोन 3 खुर्सीपार निवासी मीना देवी से उसने पीएम आवास दिलवाने के नाम पर दो लाख पांच हजार रुपये की ठगी की थी.

आरोपी ने 51 महिलाओं के समूह को ऋण दिलवाने के नाम पर उनसे 2 लाख 55 हजार रुपये की ठगी वारदात को अंजाम दिया. इस समूह ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी. 11 महिलाओं के समूह को ऋण दिलाने के नाम पर 55 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में समूह की सदस्य ने भी शिकायत की. कैंप-2 निवासी राहुल कुमार भुंजाड़े से निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 2 लाख रुपये की ठगी की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस को आरोपी के घर की तलाशी के दौरान उसके पास से दर्जनों आधार कार्ड और फर्जी नियुक्ति पत्र मिले.



शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार: एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "खुर्सीपार पुलिस ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह लोगों को नौकरी दिलाने, पीएम आवास दिलाने समेत स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिलाने जैसे विभिन्न तरह के काम के नाम पर ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 6 केस दर्ज किए हैं और भी शिकायतें आने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. आरोपी बड़े नेताओं और बड़े अधिकारियों से संबंध बताकर लोगों से ठगी करता था."

Last Updated : Nov 25, 2022, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details