छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शौक पूरे करने के लिए चुराता था महंगे मोबाइल फोन, अब खाएगा जेल की हवा

भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में स्थित आकाशगंगा मोबाइल दुकान से चोरों ने 10 लाख के नए मोबाइल चोरी गो गए थे, जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने आरोपी सलमान अंसारी को दिल्ली के रेलवे स्टेशन से धर दबोचा है.

शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 5, 2019, 11:45 AM IST

दुर्ग: भिलाई के सुपेला में 10 लाख रुपए के महंगे मोबाइल फोन चुराने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. 23 जून की रात आकाशगंगा मोबाइल शो रूम में बीती रात चोरों ने धावा बोला था. जहां से बदमाशों ने 35 नग महंगे मोबाइल फोन पार कर दिए थे. जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये थी. आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

वीडियो

मोबाइल चुराने के बाद आरोपी सलामन अंसारी सभी मोबाइल को ठिकाने लगाने दिल्ली निजामुद्दीन जा रहा था. जिसके बाद दुर्ग पुलिस की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने सलमान को मोबाइल से भरे बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: सीतापुर: घर से 5 लाख 25 हजार कैश उड़ा ले गए चोर, सुरक्षित छोड़े जेवरात

गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि सलमान खुर्सीपार का रहने वाला है, जो अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करता है. ये शातिर चोर रायपुर जिले के दोनों दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details