दुर्ग: भिलाई के सुपेला में 10 लाख रुपए के महंगे मोबाइल फोन चुराने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. 23 जून की रात आकाशगंगा मोबाइल शो रूम में बीती रात चोरों ने धावा बोला था. जहां से बदमाशों ने 35 नग महंगे मोबाइल फोन पार कर दिए थे. जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये थी. आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है.
मोबाइल चुराने के बाद आरोपी सलामन अंसारी सभी मोबाइल को ठिकाने लगाने दिल्ली निजामुद्दीन जा रहा था. जिसके बाद दुर्ग पुलिस की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने सलमान को मोबाइल से भरे बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया.