छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Veer Baal Diwas 2023 डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुर्ग स्थित गुरूद्वारे में टेका मत्था, शहीद साहिबजादों को किया नमन - साहिबजादों के बलिदान

Veer Baal Diwas 2023 सिखों के अंतिम गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर दुर्ग में सिख समुदाय ने वीर बाल दिवस मनाया. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग के मोहन नगर स्थित गुरूद्वारा पहुंचे और वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को नमन किया. इस दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल समेत सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा में मौजूद रहे. Durg News

Veer Baal Diwas 2023
वीर बाल दिवस 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2023, 9:28 PM IST

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शहीद साहिबजादों को किया नमन

दुर्ग: सिखों के अंतिम गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. पूरा देश गुरु गुरुगोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन कर रहा है. इस अवसर पर दुर्ग के मोहन नगर स्थित गुरूद्वारा में कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा गुरुद्वारा पहुंचकर वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. उप मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारे में मत्था टेका और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

विजय शर्मा ने साहिबजादों को किया नमन:इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सिख समाज के लोगों को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा, "मानवता की अस्मिता को बचाने के लिए वीर बालकों ने एक मिसाल कायम की थी. आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत का दिन है. सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मुगलों से हार नहीं मानी और शहादत को स्वीकार किया. उनकी शहादत पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का विषय है. सिख समाज का इतिहास ऐसी ही कई कुर्बानियों से गौरवशाली बना हुआ है." इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

विजय बघेल ने शहीदों को किया याद: वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने कहा, "हम सभी उन शहीदों को याद करने के लिए उपस्थित हुए हैं, जो हर भारतीय लोगों के दिल में है. गुरू गोविंद सिंह के पूरे परिवार ने हिन्दु धर्म की स्थापना के लिए अपने पूरे परिवारों की कुरबानी दे दी."

पीएम मोदी ने की वीर बाल दिवस की घोषणा: सिखों के अंतिम गुरु गुरुगोविंद सिंह की जयंती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. देश आज मुगलों से लड़ाई में वीरगति प्राप्त गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों और उनके सहयोगी साहिबजादों के बलिदान को याद कर वीर बाल दिवस मना रहा है.

Veer Baal Diwas 2023 बिलासपुर में गुरु गोविंद सिंह की कहानी पर बनी फिल्म प्रदर्शित, डिप्टी सीएम साव भी रहे मौजूद
वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए रमन सिंह, साहिबजादों की शहादत को किया याद
सिखों का इतिहास वीरता से भरा हुआ, साहिबजादों ने दी बहादुरी की मिसाल : विष्णुदेव साय

ABOUT THE AUTHOR

...view details