छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में चार जगहों पर किया जाएगा कोरोना वैक्सीनेशन - कोरोना टीकाकरण

अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 4 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा. 11 से 15 जनवरी के बीच टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा सकता है. इसके लिए टीकाकरण केंद्रों की तैयारी सोमवार तक पूर्ण कर ली जाएगी.

अंबिकापुर में चार जगहों पर किया जाएगा कोरोना वैक्सीनेशन
अंबिकापुर में चार जगहों पर किया जाएगा कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 9, 2021, 10:54 PM IST

अंबिकापुर: कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारी स्वाथ्य विभाग ने कर ली है. अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 4 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा. 11 से 15 जनवरी के बीच टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा सकता है.

अर्बन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 13 जनवरी तक मिल सकती है कोरोना वैक्सीन: सिंहदेव

शहरी क्षेत्र अंबिकापुर में प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी का टीकाकरण किया जाएगा. दूसरे चरण में जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. यह जानकारी निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने दी है. गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर में में अर्बन टास्क फोर्स की बैठक रखी गई थी.

पढ़ें: मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं ने लिया कैरम खेलने का मजा

अंबिकापुर में चार जगहों में किया जाएगा टीकाकरण

बैठक में कोरोना टीकाकरण के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई. शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी ने बताया कि नगर निगम अंतर्गत चार टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर, जीवन ज्योति अस्पताल अंबिकापुर और होली क्रॉस हॉस्पिटल अंबिकापुर शामिल है.

टीकाकरण से पहले एक बार फिर होगा अभ्यास
सीएसपी से बैठक में सभी टीकाकरण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जानकारी ली गई. सीएसपी ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी. टीकाकरण केंद्रों की तैयारी सोमवार तक पूर्ण कर ली जाएगी. सभी जगह एक बार फिर अभ्यास किया जाएगा. ताकि किसी प्रकार की कोई चूक ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details