छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय प्रशासन मंत्री ने भिलाई चरोदा निगम का किया औपचारिक निरीक्षण - Urban Administration Minister did formal inspection

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने भिलाई चरोदा निगम का औपचारिक निरीक्षण किया और विकास कार्यों से संबंधित फाइलों को स्वीकृति देते हुए पेंडिंग कार्यों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पूर्व बीजेपी सरकार पर तंज भी कसा.

surprise inspection of Bhilai Charoda Corporation
भिलाई चरोदा निगम का औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 8, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 4:39 PM IST

दुर्ग:प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया दुर्ग के एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान भिलाई चरोदा निगम का औपचारिक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने निगम आयुक्त से औपचारिक चर्चा की. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री ने विकास कार्यों को तुरंत स्वीकृति दी.

मंत्री शिव डहरिया ने विकास कार्यों से संबंधित फाइलों का जायजा लिया और पेंडिंग कार्यों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए.

रोड और गौठान निर्माण की दी स्वीकृति

वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर निवास के पास 4 करोड़ 65 लाख के रोड निर्माण और गनियारी जरवाय में लगभग 1 करोड़ के गौठान निर्माण की तत्काल स्वीकृति प्रदान कर अधिकारियों को आज ही वर्क ऑर्डर की स्वीकृति देने का निर्देश दिया.

'पूर्व बीजेपी सरकार ने कागजों में किया विकास कार्य'
वहीं मंत्री ने पूर्व भाजपा की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि '15 सालों में भाजपा की सरकार ने नगरीय निकाय में कई विकास कार्य नहीं किये है उनके विकास कार्य सिर्फ कागजों में ही थे लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद सभी विकास के काम कराए जा रहे है.

Last Updated : Jan 8, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details