छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg bhilai latest news : वेतन के लिए भिलाई निगम में कर्मचारियों का हंगामा - Bhilai Municipal Corporation

भिलाई नगर निगम में वेतन भुगतान में लेट लतीफी को लेकर भिलाई निगम के कर्मचारियों ने मुख्य कार्यालय के बाहर धरना दिया. निगम के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर कर्मचारियों की नाराजगी बरस पड़ी. कार्यालयीन कामकाज ठप्प हो जाने से लोगों को अपने काम निपटाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.Durg bhilai latest news

वेतन के लिए भिलाई निगम में कर्मचारियों का हंगामा
वेतन के लिए भिलाई निगम में कर्मचारियों का हंगामा

By

Published : Nov 23, 2022, 2:13 PM IST

भिलाई :पिछले दो महीने से वेतन न मिलने से परेशान Bhilai Municipal Corporation के कर्मचारी बुधवार की सुबह से विरोध स्वरुप निगम मुख्यालय के सामने फिर से धरने पर बैठ गए. निगम कर्मियों को इससे पहले दीपावली के मद्देनजर संचित निधि से वेतन का भुगतान किया गया था. इसके बाद अक्टूबर महीने में वेतन देने के लिए निगम के खजाने में रुपये बचे ही नहीं.अक्टूबर जैसे तैसे बिना वेतन बीता और फिर यह महीना भी धीरे धीरे खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. लेकिन कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था नहीं हो सकी है. जिससे नाराज निगम कर्मी धरना प्रदर्शन करते हुए निगम मुख्यालय के बाहर बैठ गए. (Uproar of employees in Bhilai Corporation)

2 महीने से वेतन नहीं : स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के महामंत्री संतोष जोशी ने बताया कि '' निगम कर्मचारियों अधिकारियों का माह अक्टूबर का वेतन भुगतान आज तक नहीं किया गया है. सप्ताह भर में नवंबर महीने पूरा हो जाएगा. लंबित वेतन के संबंध में विगत 10 नवम्बर को समीक्षा बैठक से लेकर आज तक संघ समय-समय पर आयुक्त और महापौर से लगातार अनुरोध करता रहा है. लेकिन परिणाम शून्य रहा है.कर्मचारियों में बढ़ते आक्रोश और गेट मीटिंग में लिये गये आम सहमति से 23 नवंबर को कार्यालयीन समय पर समस्त निगम कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. (Bhilai Corporation over demand for salary)

ये भी पढ़ें- वेतन की मांग को लेकर भिलाई निगम में कर्मचारियों का हंगामा


क्यों हुई वेतन की समस्या : नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब होने का अहम कारण राजस्व वसूली की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को दिए जाने के निर्णय को माना जा रहा है. धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारी नेता अनिल मेश्राम ने कहा कि '' राजस्व वसूली का जिम्मा जब से निजी एजेंसी को दिया गया है, तभी से नगर निगम की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है.निगम के कर्मचारी राजस्व वसूली करने में अभी भी सक्षम है. लेकिन प्रशासन की अपनी मनमानी है. आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से कर्मचारियों को वेतन देने में दिक्कत हो रही है.इससे पहले किसी तरह संचित निधि से वेतन भुगतान किया गया.कर्मचारी नेताओं का कहना है कि समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों को पारिवारिक दायित्व निर्वहन में परेशानी आ रही है.इसका नकारात्मक असर कार्यालयीन कामकाज में पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है. Durg bhilai latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details