दुर्ग:जिले में एक 8 से 10 महीने की बच्ची की लाश मिली है. दरअसल शवशिवनाथ नदी के घाट पर बनी सीढ़ियों पर रखा हुआ था. चूंकि लाश निचली सीढ़ियों पर था, इसलिए उस पर करीब 1 फीट तक नदी का पानी बह रहा था. पुलगांव पुलिस के मुताबिक, जब संतोष कुमार नाम का शख्स नदी की ओर से होते हुए गुरुद्वारे जा रहा था, तब सीढ़ियों पर उसे कुछ संदिग्ध महसूस हुआ. नजदीक जाने पर उसे बच्ची की लाश कपड़े में लिपटी हुई दिखाई दी. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस खबर मिलते ही मौके पर पहुंची. फिलहाल बच्ची की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बेमेतरा: तेज रफ्तार कार ने 7 साल की मासूम को कुचला
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और बच्ची की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.