छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ईडी पर केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते क्या बोले ? - केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दुर्ग दौरे पर रहे. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई करने के लिए वह स्वतंत्र है. केंद्र सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होता है."

Union Minister of State Faggan Singh Kulaste
केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Jun 14, 2022, 7:31 AM IST

दुर्ग: केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सोमवार को दुर्ग दौरे पर रहे. दुर्ग पहुंचकर उन्होंने पहले जिला पंचायत में निगरानी समिति की बैठक में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकरी योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वास्तविक हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि "ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई करने के लिए वह स्वतंत्र है. केंद्र सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होता है."
यह भी पढ़ें:बृजमोहन अग्रवाल के विवादित बयान से क्यों मचा सियासी घमासान ?

मोदी सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार हुए कम:केंद्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते गरीब कल्याण सम्भागीय जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 8 साल में हुए जनहित के कार्यों के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल में देश में कई अभूतपूर्व कार्य हुये है. पहले की सरकार शहर गांवों के विकास के लिए 100 रुपये भेजती थी तो जनता को मात्र 15 रुपये ही मिलते थे. लेकिन अब समय बदल गया है. नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भेजे सौ के सौ रुपये जनता के विकास के लिए मिल रहा है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस राज्य में कांग्रेस की सरकार के मुख्यमंत्री से चर्चा कर इस योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

राष्ट्रीय एजेंसी पर केंद्र सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता:केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर आरोप लगाते हैं या केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है जो की गलत है. राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी के बुलावे पर राज्य मंत्री ने कहा कि ईडी स्वंत्रत कार्रवाई करती है जो उनका कार्य है. ईडी केंद्रीय सरकार के हाथो में नहीं है.


बीएसपी हादसे को बताया प्रबंधन की लापरवाही:केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में सेफ्टी लागू किया गया है. वर्तमान में हुए हादसे में बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही सामने आया है. जिसके बाद दो अधिकारियों को सस्पेंड और एक अधिकारी का तबदला किया गया है जो इस घटना के जिम्मेदार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details