छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mansukh Mandaviya In Durg: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का दुर्ग दौरा, पद्मश्री उषा बारले बीजेपी में हुईं शामिल - singer Usha Barle joins BJP

Mansukh Mandaviya In Durg: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दुर्ग पहुंचे. यहां बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए. केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनाई. वहीं, एक अन्य कार्यक्रम में मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में गायिका उषा बारले बीजेपी में शामिल हुए.

Usha Barle joins BJP
उषा बारले हुई बीजेपी में शामिल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2023, 11:04 PM IST

मनसुख मांडविया का दुर्ग दौरा

दुर्ग:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दुर्ग दौरे पर थे. दुर्ग में केन्द्रीय मंत्री बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. एक अन्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री की अध्यक्षता में गायिका उषा बारले बीजेपी में शामिल हुई.मंच से ही मंडाविया ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बहनों को उपहार में गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम कर दिए हैं.

लोगों को मिल रहा है आयुष्मान योजना का लाभ:कार्यक्रम के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आयुष्मान भारत योजना का सफल हुआ है. देश के 60 करोड़ गरीब लोगों को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा के साथ मुफ्त इलाज मिल रहा है. राज्य सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध हो सके, इसके लिए हम राज्य में मिशन मोड में हैं. इसके लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग करने जा रहे हैं. इसके जरिए आयुष्मान भारत कार्ड धारक या फिर स्मार्ट फोन का उपयोग करने वाले सभी लोग आयुष्मान भारत कार्ड योजना से 5 लाख का इलाज करवा सकते हैं."

Padma Shri award 2023 : दुर्ग जिले की गौरव पंडवानी गायिका ऊषा बारले को मिलेगा पद्मश्री
Padma Shri Usha Barle: कभी पिता ने गायकी छुड़वाने कुएं में धकेला था, आज दुनिया में पंडवानी का परचम लहरा रही पद्मश्री उषा बारले
Padma Shri Award काष्ठ कला के लिए कांकेर के अजय मंडावी को, पंडवानी के लिए उषा बारले को पद्मश्री

पद्मश्री उषा बारले बीजेपी में शामिल:छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका और पद्मश्री से सम्मानित उषा बारले गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया को उषा बारले ने राखी बांधी. इसके बाद बीजेपी का दुपट्टा ओढ़ा कर उषा को बीजेपी में शामिल कराया गया. इस दौरान मांडवीया ने कहा कि पद्मश्री उषा बारले के बीजेपी में आने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी.बता दें कि इस कार्यक्रम में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल सहित बीजेपी के बड़े कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान रक्षाबंधन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

बीजेपी दे सकती है टिकट:आपको बता दें कि महज 7 साल की उम्र से पंडवानी गाने वाली गायिका ऊषा बारले को भारत सरकार की ओर पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयनित किया था. दुर्ग के भिलाई की रहने वाली उषा बारले लगभग 45 साल से पंडवानी गा रही हैं. उषा बारले अनुसूचित जाति वर्ग से आती है. दुर्ग जिले में अहिवारा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. फिलहाल अहिवारा से उषा बारले को टिकट देने की संभावना भी बन चुकी है. कयास लगाया जा रहा है कि उषा बारले को अहिवारा सीट से बीजेपी प्रत्याशी घोषित कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details