दुर्ग:नौकरी नहीं लगने से आहत युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें पैसा लेकर भी नौकरी नही लगवाने की बाच का जिक्र है. जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
सुसाइड नोट में डॉक्टर के नाम का नहीं किया खुलासा
नंदिनी थाना क्षेत्र अहिवारा में जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री (JK Lakshmi Cement Factory) में काम करने वाले युवक इंगेश्वर यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमे उसने कंपनी के ही एक डॉक्टर पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए लेने का जिक्र किया है. साथ ही उसमें कहा है कि पैसे लेने के बाद भी डॉक्टर ने नौकरी नहीं लगवाई. पुलिस ने डॉक्टर के नाम पर खुलासा नहीं किया है.