छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विचाराधीन कैदी काजल किन्नर के फरार मामले में 2 प्रहरी निलंबित

हत्या के केस में विचाराधीन कैदी काजल किन्नर के जिला अस्पताल से फरार होने के मामले में जेल अधीक्षक ने दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया है. अस्पताल के बाथरूम से कैदी काजल किन्नर भाग गया था.

By

Published : Jul 8, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 10:13 PM IST

Kajal Kinnar absconding from hospital in durg
हत्या के केस में विचाराधीन कैदी काजल किन्नर अस्पताल से फरार

दुर्ग: हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी काजल किन्नर (Undertrial prisoner Kajal Kinnar) के अस्पताल से फरार होने के मामले में दो प्रहरियों पर गाज गिरी है. लापरवाही के मामले में जेल अधीक्षक ने दोनों प्रहरियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित प्रहरियों का नाम दुर्गेश कौशिक और संतोष राठौर है.

पुलिस की आंखों में धूल झोंककर विचारधीन कैदी काजल किन्नर जिला अस्पताल से फरार हो गया था. मर्डर के मामले में गिरफ्तार शंकर बुद्धे उर्फ काजल किन्नर को स्वास्थ्य खराब होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. इस दौरान किन्नर ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और बाथरूम की खिड़की से कूदकर भाग निकला. हत्या के आरोपी के फरार होने की खबर से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

हत्या के मामले में गिरफ्तार

हत्या का मामला 29 सितम्बर 2019 का है. दुर्ग के राजीव नगर में सोनू उर्फ छाया किन्नर की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी. शंकर उर्फ काजल का अपने साथी सोनू उर्फ छाया से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर दोनों में विवाद हुआ था. विवाद में काजल उर्फ शंकर बुद्धे ने छाया किन्नर की धारदार हथियार से हत्या कर दिया था.

अस्पताल के कोविड वार्ड से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार, प्रहरी निलंबित

हत्या की रात काजल किन्नर ने छाया को अपने घर फोन करके खाने पर बुलाया और दोनों ने मिलकर जमकर शराब भी पी थी. शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद में काजल ने मौका देखकर छाया के गले और पेट पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस हमले में छाया किन्नर की मौके पर मौत हो गई. जिसके बाद काजल किन्नर ने उसे बोरी में भरकर राजीव नगर के खाली प्लांट में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया था. जिससे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पहले भी हुई घटना

छत्तीसगढ़ में पहले भी ऐसी घटनाएं हुई है. हाल के दिनों में कैदी के फरार होने के मामलों पर नजर डालें तो मई माह में महासमुंद जिला जेल से 5 अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए थे. घटना से जिला जेल और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. हालांकि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया गया था. मई माह में ही अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड से एक कोरोना संक्रमित कैदी फरार हो गया था. संतोष यादव नाम का शख्स हत्या के आरोप में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था.

Last Updated : Jul 8, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details