भिलाई में अंडरब्रिज निर्माण दुर्ग:सांसद विजय बघेल की पहल पर आकाशगंगा से दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान को जोड़ने वाली सड़क को अण्डरब्रिज निर्माण की वजह से बाधित नहीं होने देने पर सहमति बनी है. सुपेला अण्डरब्रिज के मौजूदा प्रारूप के विरोध में बैठे व्यापारियों से मिलने शनिवार को सांसद विजय बघेल पहुंचे. इस दौरान ब्रिज निर्माण को लेकर चर्चा की गई. लोगों में ब्रिज निर्माण को लेकर उत्सकुता है तो कई समस्याएं भी हैं.
सांसद ने सुनी समस्याएं:सांसद ने अण्डरब्रिज से प्रभावित हो रहे व्यापारियों की समस्या सुनी. उन्होंने मौके पर प्रोजेक्ट के सेक्शन इंजीनियर को बुलाया और व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई. जिसके बाद सांसद बघेल ने समस्या का समाधान कराया और व्यापारियों को हड़ताल खत्म करने की सलाह दी. सांसद महोदय ने लोगों की बात सुनने के बाद सेक्शन इंजीनियर से चर्चा की.
यह है पूरा मामला:सुपेला में आकाश गंगा और दक्षिण गंगोत्री के बीच रेलवे फाटक की जगह अण्डरब्रिज निर्माण किया जा रहा है. चार महीने पहले इसका काम भी शुरू हो गया है. अण्डरब्रिज का काम शुरू होने के बाद रेलवे क्रासिंग के किनारे बने शोरूम और इनसे जुड़े व्यापारियों पर संकट की संभावना को देखते हुए व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू किया. पिछले चार महीने से अपनी मांगों को लेकर व्यापारी यहां हड़ताल पर हैं.
व्यापारी कलेक्टर और रेलवे डीआरएम को कर चुके हैं आवेदन:दरअसल सुपेला में बन रहे अण्डरब्रिज का मौजूदा प्रारूप ऐसा कि यह दक्षिण गंगोत्री मार्केट की ओर दुकानों के एकदम करीब से गुजरेगी. जबकि आकाश गंगा मार्केट की तरफ काफी अधिक खुली जगह बची रहेगी. व्यापारियों की मांग है कि अंडरब्रिज बनने के बाद उनका व्यापार प्रभावित ना हो इसके इंतजाम किया जाए. इसके लिए दक्षिण गंगोत्री की ओर ज्यादा जगह लेने के बजाय बीचों बीच अण्डरब्रिज बनाए जाने की मांग व्यापारियों ने रखी है. इसे लेकर व्यापारियों ने कलेक्टर से लेकर रेलवे डीआरएम तक आवेदन किया है.
सांसद ने सेक्शन इंजीनियर से की चर्चा:व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद सांसद विजय बघेल ने मौके पर मौजूद सेक्शन इंजीनियर अरुण चौधरी से चर्चा की. इस दौरान सांसद विजय बघेल ने बीच का रास्ता निकालकर व्यापारियों की समस्या का समाधान करने की बात कही. इस पर सेक्शन इंजीनियर ने क्रॉसिंग के पास एक बाईपास देने पर सहमति जताई. वहीं दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान की ओर से आकाश गंगा के बीच भी सड़क खोलने की बात हुई. इसमें कुछ तकनीकी खामियां आ रही हैं. इसे लेकर सांसद विजय बघेल ने डीआरएम संजीव कुमार से चर्चा की सर्कस मैदान को जोड़ने वाली सड़क को भी खुला रखने की सहमति बनी.
यह भी पढ़ें: घर में जा घुसा भिलाई नगर निगम का डंपर, बाल बाल बचे लोग
डीआरएम ने सांसद की बातों पर सहमति जताई:सांसद विजय बघेल ने डीआरएम संजीव कुमार से चर्चा कर उन्हें समस्या से अवगत कराया. इस दौरान सांसद ने सर्कस ग्राउंड से आकाशगंगा के बीच रास्ता देने की बात हुई. इस पर सांसद ने डीआरएम से मौका मुआयना कर इसका समाधान करने की बात कही. डीआरएम संजीव कुमार ने भी सांसद की बातों पर सहमति जताई और आगे इसे लेकर प्लान बनाने की बात कही. सांसद ने कहा कि "यदि प्रोजेक्ट में आंशिक बदलाव पर कोई परेशानी होती है. तो उच्च अधिकारियों से वे बात करेंगे." सांसद बघेल की समझाइश के बाद व्यापारियों ने अपना हड़ताल खत्म करने पर सहमति जताई.