छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: चाकूबाजी की घटना में एक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार - durg crime news

भिलाई सेक्टर-6 LIC कॉलोनी के पास एक युवक पर दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. परिजनों ने घायल युवक को सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद युवक को रायपुर AIIMS रेफर किया गया, जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

youth-was-attacked-with-a-knife-in-durg
दुर्ग में चाकूबाजी

By

Published : Sep 4, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 4:34 PM IST

दुर्ग:भिलाई सेक्टर-6 LIC कॉलोनी के पास एक युवक पर दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे परिजनों ने सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद युवक को रायपुर AIIMS रेफर किया गया, जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पढ़ें- शराब के लिए नहीं दिए रुपए तो कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट


पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ था. मौजूद लोगों ने बताया कि मनीष और उसके बड़े पापा सेक्टर 6 इस्पात क्लब के पीछे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी जॉन और रमेश नाम के युवक ने अचानक मनीष पर हमला कर दिया. इसके बाद मौके से दोनों फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को सेक्टर 9 अस्पताल और AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां मनीष की मौत हो गई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details