छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली, DGP डीएम अवस्थी मौके पर पहुंचे - murder in durg

दुर्ग में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. सुबह 2 महिलाओं की खून से लथपथ लाश मिली थी. जो सास-बहू हैं. इसी बीच 2 पुरुषों के शव भी पुलिस को मिले. इस वारदात में एक बच्ची घायल मिली है, जिसका इलाज जारी है. डीजीपी डीएम अवस्थी मौके पर पहुंचे हैं.

Women murdered in durg
दुर्ग में महिलाओं की मौत

By

Published : Dec 21, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 2:51 PM IST

दुर्ग: जिले में अमलेश्वर थाना के खुडमुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली है. सुबह 2 महिलाओं की खून से लथपथ लाश मिली थी. जो रिश्ते में सास-बहू हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस को दो और लाशें मिलीं. घटनास्थल से दो महिलाओं और दो पुरुषों की लाश मिली है. 11 साल की घायल बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

महिलाओं की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है. वारदात वाली जगह पर एक 11 साल की बच्ची घायल मिली थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पुरुषों के शव पानी की टंकी में मिले हैं. डीजीपी डीएम अवस्थी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर एसपी प्रशांत ठाकुर, दुर्ग ग्रामीण एएसपी प्रज्ञा मेश्राम मौजूद हैं.

पढ़ें: राजनांदगांव: पीटीएस में पदस्थ आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

सास-बहू की हत्या

खुडमुड़ा गांव में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार की 2 महिलाओं की लाश खून से लथपथ मिली. दोनों ही महिलाओं की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है. एक महिला का शव आंगन में और दूसरी महिला का शव बाड़ी में पानी में तैरते हुए मिला है. दोनों महिलाओं के पति लापता बताए जा रहे थे, लेकिन अब उनकी भी लाश मिलने से कई सवाल खड़े होने लगे हैं. पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जांच में जुट गई है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details