दुर्ग/अहिवारा: कोरोना संक्रमण की वजह से केंद्र और राज्य सरकार इस संकट से उबरने के लिए लॉकडाउन कर लोगों से सहयोग की अपील कर रही हैं.
इस दौरान ग्राम पंचायत पोटिया के सरपंच धनीराम जोशी और सचिव राम सहाय जिन ग्रामीणों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें मुफ्त में राशन वितरण कर रहे हैं. वहीं सरपंच का कहना है कि 'संक्रामण से बचाव के लिए गांव में साफ-सफाई कराई गई है और मास्क की भी व्यवस्था की गई है'.