छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: गरीबों को दिया जा रहा दो महीनों का मुक्त राशन - छत्तीसगढ़ सरकार कर रही मुक्त राशन वितरण

दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत पोटिया में सरपंच-सचिव कि ओर से दो महीने का मुक्त राशन दिया जा रहा है. वहीं पोटिया गांव में साफ-सफाई करा कर मास्क का वितरण कराया गया और लोगों को कोरोना संक्रामण से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.

Free ration is being given in Ahiwara
अहिवारा में दिया जा रहा मुक्त राशन

By

Published : Apr 18, 2020, 5:57 PM IST

दुर्ग/अहिवारा: कोरोना संक्रमण की वजह से केंद्र और राज्य सरकार इस संकट से उबरने के लिए लॉकडाउन कर लोगों से सहयोग की अपील कर रही हैं.

इस दौरान ग्राम पंचायत पोटिया के सरपंच धनीराम जोशी और सचिव राम सहाय जिन ग्रामीणों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें मुफ्त में राशन वितरण कर रहे हैं. वहीं सरपंच का कहना है कि 'संक्रामण से बचाव के लिए गांव में साफ-सफाई कराई गई है और मास्क की भी व्यवस्था की गई है'.

बाहर से आने वाले लोगों पर रखी जा रही निगरानी

सरपंच ने बताया कि 'दूसरे जिलों से आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है और आने वालों का नाम और मोबाइल नम्बर दर्ज कर उन पर निगरानी रख रहे हैं. सरपंच ने कहा कि 'लोग से सावधानी बरतने की लिए अपील भी कर रहे हैं'. वहीं ग्रामीण का कहना है कि 'हम नियम का पालन कर रहे हैं. मास्क मिला है, उसका वे उपयोग भी कर रहे हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details