दुर्ग:अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में भिलाई नगर पुलिस ने सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक आरोपी मध्यप्रदेश से शराब लाकर भिलाई में खपाते थे.
भिलाई नगर पुलिस ने सेक्टर 5 में रहने वाले विवेक सोना के घर पर छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को शराब की पेटियां और भारी मात्रा में गांजा मिला. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी विवेक ने जानकारी दी कि उसने भिलाई के रहने वाले संतोष गिरी के माध्यम से मध्यप्रदेश से शराब मंगाया था, जिसके बाद पुलिस ने संतोष गिरी को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर भिलाई सेक्टर 6 के खंडहर मकान में पहुंचकर वहां रखी गई शराब की पेटियों को जब्त कर लिया.