छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai Crime : भिलाई में फांसी लगाकर खुदकुशी की दो घटनाएं - भिलाई

भिलाई में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले में जुआ खेलने वाले शख्स ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी की.वहीं दूसरे मामले में शारीरिक कारणों से परेशान निगम कर्मी ने आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लिया.

Two incidents of suicide by hanging in Bhilai
भिलाई में फांसी लगाकर खुदकुशी की दो घटनाएं

By

Published : May 24, 2023, 1:04 PM IST

भिलाई :भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार की सुबह हुई. सूचना पर मौके पर पहुंची भिलाई तीन पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है. भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि '' यशवंत नाम के शख्स ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइडल नोट भी मिला है. जिसमें दो लोग रायपुर निवासी संदीप जैन और पप्पू नामक युवक का नाम लिखा हुआ है.''

आत्महत्या की वजह जुआ का कर्ज : मृतक यशवंत साहू को जुए की लत थी. जिसे लेकर संदीप और पप्पू के बीच रुपए का कुछ लेनदेन था. इस वजह से यशवंत काफी परेशान रहता था. दोनों युवक रायपुर के निवासी है.सुसाइड नोट में दोनों युवकों का नाम लिखा है. मृतक विवाहित है और उसकी तीन बेटियां हैं. रोज यशवंत समय पर उठ जाया करता था. लेकिन मंगलवार की सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर परिजनों ने जाकर देखा. तब शव फांसी पर लटका मिला. भिलाई तीन पुलिस सुसायडल नोट और परिजनों के बयान के बाद जांच शुरु करेगी. इसके अलावा इस क्षेत्र में जुए के अवैध कारोबार करने वाले जुआरियों पर भी पुलिस की नजर है. मृतक यशवंत जुआरी था. इसका संबंध आसपास के जुआरियों से भी होना बताया गया है.

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
  3. Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

निगम कर्मी ने घर में लगाई फांसी : वहीं एक दूसरी घटना में निगमकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उमदा भिलाई तीन निवासी हेमलाल देवांगन 56 वर्ष ने खुदकुशी की है. घटना 19 मई की सुबह की है.हेमलाल देवांगन नगर पालिक निगम भिलाई- चरोदा में राशन कार्ड विभाग में काम करता था. उसके दो बेटे हैं जिनकी शादी हो चुकी है. आत्महत्या करने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस कमरे से एक सुसाइडल नोट मिला है. जिसमें शारीरिक परेशानी के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details