दुर्ग: पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पूरे जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने शातिर तरीके से गांजे की तस्करी कर रहे आरोपियों को धर दबोचा है. ओडिशा से धमधा की ओर पिकअप के जरिए गांजे की खेप का परिवहन किया जा रहा था.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर को नशीले पदार्थ के संबंध में परिवहन की जानकारी मिली थी. जिसके बाद शहर एएसपी रोहित झा और सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने कुम्हारी थाना प्रभारी आशीष यादव को इसकी सूचना दी. कुम्हारी पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान को कुम्हारी टोल पर एक पिकअप को रोककर जांच की गई. पिकअप के अंदर और ऊपर में सब्जी का बोरियां रखी हुई थी. आरोपियों ने बड़ी ही शातिर तरीके से सब्जियों के बीच और पिकअप के इंजन वाले हिस्से में गांजा छिपा कर रखा था.
पढ़ें-कवर्धा: गांजा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, 21 लाख 40 हजार रुपये का गांजा जब्त