भिलाई:जामुल थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया था. इलाज के दौरान परिवार की बेटी और मुखिया की मौत हो गई. मृतक के रिश्तेदारों ने बेटी और पंप ऑपरेटर का अंतिम संस्कार कर दिया. अस्पताल में महिला और छोटी बच्ची का अभी इलाज चल रहा है. जहर खाने वाले परिवार के रिश्तेदारों को भी घटना के पीछे की वजह नहीं पता. पुलिस अब अस्पताल में भर्ती दो लोगों की सेहत पर नजर रख रही है. पुलिस को उम्मीद है कि भर्ती दोनों लोग जब ठीक हो जाएंगे तो घटना के बार में बता सकेंगे.
भिलाई आत्महत्या कांड में दो लोगों ने तोड़ा दम, जामुल में चार लोगों ने खाया था जहर - जामुल
जामुल में पंप ऑपरेटर ने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया था. इलाज के दौरान परिवार के मुखिया और बड़ी बड़ी बेटी की मौत हो गई. पुलिस अब परिवार में बचे दो लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 28, 2023, 5:56 PM IST
परिवार ने खाया था जहर:पंप ऑपरेटर ने पूरे परिवार के साथ क्यों जहर खाया अभी भी पुलिस के लिए ये घटना पहेली बनी हुई है. पुलिस अब परिवार के रिश्तेदारों और आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इलाज के दौरान परिवार के मुखिया और बड़ी बेटी की मौत से पूरा इलाका सदमे हैं. गांव वाले अभी भी ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर परिवार ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक थी. मृतक घर का मुखिया भी पंप ऑपरेटर के पद पर तैनात था. पुलिस को इंतजार है कि महिला और उसकी बेटी जब ठीक होकर अस्पताल से लौटें तो उनसे पूछताछ की जाए.
महिला और बेटी की हालत स्थिर: इलाज के दौरान जहां पिता और बड़ी बेटी ने दम तोड़ दिया. परिवार में अब सिर्फ महिला और उसकी छोटी बेटी ही बची हैं. रिश्तेदारों को अब चिंता है कि दोनों की आगे की जिंदगी कैसे चलेगी. पुलिस परिवार के सभी लोगों का मोबाइल डिटेल भी खंगाल रही है. मोबाइल कॉल डिटेल से पुलिस को हो सकता है कोई सुराग मिल जाए जिससे ये पता चले की आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी.