छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : पोटिया तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, घर में पसरा मातम - दुर्ग

घर से बाहर घूमने निकले दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पोटिया तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत

By

Published : Aug 26, 2019, 1:31 PM IST

दुर्ग : शहर के पोटिया तालाब में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. वहां मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पद्मनाभपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला.

दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई

गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला

मृतक बच्चों की पहचान सुभाष नगर निवासी आर्यन पारखे (10 वर्ष ) और केलाबाडी के अभिषेक यादव (11 वर्ष) के रूप में हुई है. पोटिया के माता तालाब के घाट में दो बच्चों की साइकिल, जूते और कपड़े देखकर वहां रहने वाले लोगों ने अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाला.

पढ़ें :बंटी-बबली की टीम का हुआ भंडाफोड़, BHU से B.sc कर शोकिया तौर पर बना चोर

घूमने निकले थे दोनों दोस्त

बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी. परिजनों ने बताया कि 'दोनों दोस्त साइकिल से घूमने निकले थे'. बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इधर बच्चों की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details