दुर्ग: दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक में दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत (two brothers died in durg road accident ) हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को रौंद दिया. कोतवाली पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर (road accident in durg) लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर (Durg Bhilai latest news) लिया है. घटना सुबह 12 बजे की बताई जा रही है.
दोनों भाई स्कूटी पर थे सवार: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि "बोरसी से रजिस्ट्री कार्यालय की ओर बीरबल साहू और मन्नू लाल साहू स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. तभी पटेल चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है.