दुर्ग:दुर्गकोतवाली पुलिस (Durg Kotwali Police) ने लुचकी पारा में हुए हत्यकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. गाली-गलौज करने से नाराज भाइयों ने उसकी हत्या चाकू से कर दी थी. जिसे पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है. आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया है.
विवाद के बाद मर्डर को दिया अंजाम
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े (City Kotwali Police Station Incharge Rajesh Bagde) ने बताया लुचकी पारा निवासी मोहम्मद हमीम सतोष केमे से गाली गलौज करने लगा. विवाद देखकर संतोष के छोटे भाई दिलीप केमे बचाव करने आया. हमीम दोनों से विवाद करने लगा. जिसके बाद संतोष और दिलीप ने धारदार हथियार से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके बाद मौके से फरार हो गए. जब तक हमीम को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.