छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के लुचकी पारा मर्डर का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार - दुर्ग क्राइम न्यूज

दुर्ग के लुचकी पारा मर्डर मामले ( luchki murder Case) का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. जो मृतक के पड़ोस में रहते थे. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है.

Police revealed the murder in Durg
दुर्ग के लुचकी पारा मर्डर का खुलासा

By

Published : May 28, 2021, 9:53 PM IST

दुर्ग:दुर्गकोतवाली पुलिस (Durg Kotwali Police) ने लुचकी पारा में हुए हत्यकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. गाली-गलौज करने से नाराज भाइयों ने उसकी हत्या चाकू से कर दी थी. जिसे पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है. आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया है.

दुर्ग के लुचकी पारा मर्डर का खुलासा

विवाद के बाद मर्डर को दिया अंजाम

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े (City Kotwali Police Station Incharge Rajesh Bagde) ने बताया लुचकी पारा निवासी मोहम्मद हमीम सतोष केमे से गाली गलौज करने लगा. विवाद देखकर संतोष के छोटे भाई दिलीप केमे बचाव करने आया. हमीम दोनों से विवाद करने लगा. जिसके बाद संतोष और दिलीप ने धारदार हथियार से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके बाद मौके से फरार हो गए. जब तक हमीम को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बलौदाबाजार में पत्नी से मारपीट करने वाला पुलिस विभाग का स्टेनो हुआ सस्पेंड

दुर्ग में युवक की हत्या के दोनों फरार आरोपी गिरफ्तार

दुर्गजिले में एक ओर कोरोना का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर आए दिन हत्या, लूटपाट जैसी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में हत्या के एक मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने शराब पिलाने की बात पर हुए विवाद के चलते युवक का गला दबाकर उसका सिर सीमेंट के पोल पर मारकर उसकी हत्या कर फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details