दुर्ग: सुंदर नगर के लिमहा तालाब में 2 सगे भाई डूब गए. गहरे पानी में जाने के कारण 11 और 9 साल के दो सगे भाइयों शुभम सांवले और आयुष सांवले की जान चली गई. घटना दोपहर 3 बजे की है.
दुर्ग: तालाब में डूबे दो सगे भाई, मौत - durg
तालाब में डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गई. इसमें 11 और 9 साल के दो सगे भाइयों शुभम सांवले और आयुष सांवले की जान चली गई.
तालाब में डूबे दो सगे भाई
बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपने दोस्तों के साथ नहाने गए थे. गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों भाइयों की डूबने से मौत हो गई. सुंदर नगर की घटना है. लिमहा तालाब में दोनों भाई डूब गए.
Last Updated : May 5, 2019, 8:16 PM IST