दुर्ग: बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि शहर के शंकर नगर में कुछ बदमाश उपद्रव मचा रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उपद्रवियों को शांत कराने लगी. इसी दौरान एक बदमाश ने एक आरक्षक पर पत्थर से हमला कर दिया.
उपद्रव रोकने पहुंचे आरक्षक पर पत्थर से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - नकुल चंद्राकर
दुर्ग में उपद्रव रोकने पहुंचे एक आरक्षक पर उपद्रवियों ने पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
घायल आरक्षक
उपद्रवी के हमले में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.
बताया जा रहा है, हमला करने वाले आरोपी इलाके के निगरानी बदमाश हैं. पुलिस ने मामले में दो आरोपी उमेश चंद्राकर और नकुल चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस आरोपी मोहन चंद्राकर की तलाश कर रही है.