दुर्ग: उरला में अवैध शराब तस्करी करते 2 आरोपियों को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. यह अवैध शराब मध्यप्रदेश की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रायपुर जिले के आरंग के पास डूमा गांव के पूर्व सरपंच के इशारे पर आरोपी अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे.
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर से दुर्ग की ओर एक पिकअप वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने देर रात वाहन को रोककर उसे चेक किया. वाहन की चेकिंग में 61 पेटी शराब बरामद हुई. जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने शराब को तिरपाल से ढककर रखा था. जिससे किसी को पता न चल सके. जानकारी के मुताबिक ये शराब रायपुर से दुर्ग (उरला) लाई जा रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपी दुर्जन बाघ (ओडिशा) और ड्राइवर सोनी साहू को गिरफ्तार कर लिया है.