छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख से ज्यादा की शराब जब्त

उरला थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है. शराब के साथ ही पुलिस ने मालवाहक गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने 2 लाख से ज्यादा मूल्य की शराब जब्त की है.

accused arrested for transporting illegal liquor
गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 27, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:30 PM IST

दुर्ग: उरला में अवैध शराब तस्करी करते 2 आरोपियों को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. यह अवैध शराब मध्यप्रदेश की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रायपुर जिले के आरंग के पास डूमा गांव के पूर्व सरपंच के इशारे पर आरोपी अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे.

अवैध शराब की तस्करी

आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर से दुर्ग की ओर एक पिकअप वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने देर रात वाहन को रोककर उसे चेक किया. वाहन की चेकिंग में 61 पेटी शराब बरामद हुई. जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने शराब को तिरपाल से ढककर रखा था. जिससे किसी को पता न चल सके. जानकारी के मुताबिक ये शराब रायपुर से दुर्ग (उरला) लाई जा रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपी दुर्जन बाघ (ओडिशा) और ड्राइवर सोनी साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

राजनांदगांव: हजारों की संख्या में मदिरा प्रेमियों की भीड़, गांव में कोरोना का खतरा

आरोपी लंबे समय से कर रहे थे तस्करी

आबकारी उपनिरीक्षक दीपक ठाकुर ने बताया कि आरोपी रायपुर से शराब लेकर दुर्ग की ओर आ रहे थे. आबकारी विभाग की टीम ने मालवाहक गाड़ी से 61 पेटी अंग्रेजी शराब समेत मालवाहक वाहन को जब्त किया है. दोनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी दुर्जन बाघ ने लॉकडाउन के समय भी जिले में अवैध शराब का परिवहन किया था. बताया जा रहा है कि आरोपी डूमा के पूर्व सरपंच के इशारे पर अवैध शराब का परिवहन करता था. जिसके बदले में आरोपियों को प्रति पेटी 200 रुपए दिया जाता था.

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details