छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब तस्करी की जा रही है. इसी कड़ी में लग्जरी कार में शराब तस्करी करते दो युवकों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो अलग-अलग केस में पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये की शराब जब्त की है.

two-accused-of-liquor-smuggling-arrested-in-durg
शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 2:36 PM IST

दुर्ग:कोरोना महामारी से बचने लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है. लेकिन लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब की तस्करी भी जमकर हो रही है. इसी कड़ी में लग्जरी कार में शराब तस्करी करते दो युवकों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो अलग-अलग केस में पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 पेटी शराब जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

लॉकडाउन में शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब परिवहन की सूचना पर जामुल पुलिस ने आधी रात को नाकेबंदी कर शराब से भरी दो कार को पकड़ा है. शराब तस्कर राहुल राजभर उर्फ लाजो और गगनदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान दो अलग-अलग कार से 28 पेटी शराब बरामद की गई. दोनों शराब तस्कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए शराब की तस्करी कर रहे थे.

दुर्ग में लॉकडाउन के बीच शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार

मुख्य आरोपी हुआ फरार

आरोपी गगनदीप सिंह के पास से 15 पेटी शराब जब्त की गई. तस्करी का मुख्य आरोपी विशाल त्यागी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया है. जिसकी पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है. आरोपी विशाल त्यागी पहले भी शराब तस्करी के केस में जेल जा चुका है.

Last Updated : Apr 18, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details