छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर चाकू की नोक पर लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार - robbing from truck driver in durg

दुर्ग में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करने और चाकू के नोक पर ट्रक को लूटकर ले जाने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है.

accused arrested for robbing from truck driver
ट्रक ड्राइवर से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 3:05 PM IST

दुर्गः अंजोरा चौकी क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर चाकू की नोक पर बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे हुए ट्रक को सामान के साथ बरामद कर लिया है. जब्त ट्रक में भरे सामान की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है.

ट्रक ड्राइवर से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

वारदात 23 जनवरी की रात की है जब रायपुर से ट्रक जीआई तार लोड़कर हैदराबाद के लिए निकला था. इस दौरान आरोपियों ने अंजोरा के अपोलो कॉलेज के पास ट्रक को कार से ओवरटेक किया. इसके बाद आरोपियों ने ट्रक को रोककर ड्राइवर से मारपीट की और चाकू की नोक पर लूट को अंजाम दिया. ट्रक ड्राइवर ने मामले की शिकायत अंजोरा पुलिस से की थी.

नाकेबंदी में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इलाके में फौरन नाकेबंद की. नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपियों को भिलाई नेहरू नगर चौक के पास धर दबोचा. मामले में पुलिस ने सुपेला निवासी रोशन यादव और दुर्ग पेंशन बाडा मोहन नगर के निवासी पंकज राय को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने लूट में इस्तेमाल कार और चाकू को भी बरामद कर लिया है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details