दुर्ग: छत्तीसगढ़ में 22 मार्च से लॉकडाउन घोषित है, जिसमें सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इन दुकानों में शराब दुकान भी आता है, लेकिन लॉकडाउन के नियमों को ताक में रखते हुए तस्कर शराब की अवैध तस्करी को बेखौफ होकर अंजाम देने में लगे हुए हैं. हैरत की बात तो ये है कि कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद प्रदेश के मुखिया और गृहमंत्री के जिले में शराब तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने 5 पेटी अंग्रेजी शराब सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, रायपुर के एक निजी होटल से ये दोनों तस्कर मालवाहक गाड़ी से लॉकडाउन के बीच शराब तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस को दोनों पर शक हुआ और नाकेबंदी कर गाड़ी की चेकिंग की गई, जिसमें 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिला. नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि शराब तस्करी की मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई.
5 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त