दुर्ग:कपड़ा व्यापारी कपिल चेलानी पर धारदार हथियार से हमला करने वाले दो आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमे खुर्सीपार निवासी सन्नी और उसका एक साथी शामिल है. दोनों ने मिलकर पुरानी रंजीश को लेकर हुए विवाद के बीच जान से मारने की धमकी देकर नकली कट्टा दिखाकर उस पर हमला किया था. भिलाई के सुपेला में फैशन स्क्वायर रेडीमेड दुकान में घुसकर दोनों युवकों ने व्यापारी पर चाकू से हमला किया था. चाकूबाजी की घटना में व्यापारी कपिल चेलानी को सिर पर गंभीर चोटें आई थी.
दुर्ग: कपड़ा व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - व्यापारी पर चाकू से हमला
भिलाई के सुपेला में फैशन स्क्वायर रेडीमेड दुकान में घुसकर दोनों युवकों ने व्यापारी पर चाकू से हमला किया था. चाकूबाजी की घटना में व्यापारी कपिल चेलानी को सिर पर गंभीर चोटें आई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को खुर्सीपार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जिसमे इंदरसिंह उर्फ सन्नी और उसके साथी माजिद खान उर्फ मंजित शामिल हैं. सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर कपड़ा व्यापारी पर धारदार हथियार से हमला किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
प्रेम का मामला
दरअसल, यह पूरा मामला त्रिकोण प्रेम का है. आरोपी सन्नी पहले भी व्यापारी कपिल को खुर्सीपार की लड़की से नहीं मिलने की हिदायत दे चुका था, लेकिन इसके बाद भी दोनों मिलते थे. यह बात सन्नी को नागवार गुजरी. सन्नी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर कपिल को मारने का प्लान बना लिया. साथ ही भिलाई के सुपेला स्थित उसके दुकान पर पहुंचकर दोनों युवकों ने उस पर हमला कर दिया.