Truck Thief Gang Busted: दुर्ग पुलिस ने किया ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार - चोर गिरोह का खुलासा
Truck Thief Gang Busted दुर्ग पुलिस ने ट्रक चोरी कर उसे रायपुर के कबाड़ी वाले के पास खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने ट्रक चोरी के आरोपियों और कबाड़ी कारोबारियों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की गिरफ्त में ट्रक चोर गिरोह
By
Published : Jul 10, 2023, 1:51 PM IST
दुर्ग/भिलाई:पिछले दिनों शहर में ट्रक चोरी की कई शिकायतें सामने आ रही थी. शिकायत मिलने पर पुलिस मामलों की तफ्तीश में जुटी थी. इसी दौरान ट्रकों को चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरों समेत कबाड़ कारोबारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
ट्रक चोर गिरोह का खुलासा: पुलिस ने पूरे चोर गिरोह का खुलासा कर बताया कि, डबरापारा चौक आफताब गैरेज के पास से एक ट्रक क्रमांक सीजी 12 सी 2255 चोरी हो गया था. ट्रक चालक अवध बंजारे ने मालिक अनिल पांडेय को इसकी सूचना दी. इसके बाद दो जुलाई को खुर्सीपार पुलिस थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई. चोरी की गई ट्रक को बरामद करने के लिए तत्काल पुलिस सक्रिय हुई. डबरापारा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई. इस दौरान पता चला कि कार सवार कुछ लोगों ने कई बार ट्रक के चक्कर काटे थे. इस संदेह के आधार पर पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर पतासाजी शुरू की. जिससे पूरे गिरोह का भंड़ा फूट गया.
डबरापारा से ट्रक हुई थी चोरी: आरोपी आयुष पांडेय ने अपने दो साथी आबिद अंसारी और मोहम्मद अहमद के साथ मिलकर ट्रक को चोरी किया था. चोरी करने के बाद आरोपित ट्रक को लेकर आरोपित शिव बच्चा तिवारी के हीरापुर रायपुर स्थित कबाड़ के ठिकाने पर गए थे. जहां ट्रक को बेच दिया था. ट्रक को खरीदने के बाद आरोपितों ने उसे गैस कटर से काट दिया. जिसके बाद ट्रक के पूरे पार्ट्स को अलग अलग कर बेच रहे थे.
आरोपितों से ट्रक के कटे हुए टुकड़े और सवा लाख रुपये नकद जब्त किया गया है. खुर्सीपार पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है. - राजीव शर्मा, डीएसपी (क्राइम), दुर्ग
कबाड़ी कारोबारी समेत चोर गिरफ्तार: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जिसमें आयुष पांडेय (30) निवासी मैत्री नगर रिसाली, आबिद अंसारी (33) निवासी बेगम बाई गली पद्मनाभपुर दुर्ग, मोहम्मद अहमद (40) निवासी ग्राम सेलूद और कबाड़ी कारोबारी शिव बच्चा तिवारी (55) निवासी भनपुरी रायपुर और मोहम्मद साकिर (38) निवासी खमतराई रायपुर को गिरफ्तार किया गया है.