छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में ट्रक ड्राइवर पर हमले का मामला, घायल चालक की हुई मौत - latest bhilai news

भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में 6 दिन पहले युवक पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसकी आज रायपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से नाराज परिजनों ने खुर्सीपार थाने का घेराव किया. पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

Truck driver injured in deadly attack dies
हमले में ट्रक ड्राइवर की मौत

By

Published : Aug 6, 2022, 10:42 PM IST

भिलाई: खुर्सीपार थाना क्षेत्र में 6 दिन पहले ट्रक ड्राइवर पर हुए प्राणघातक हमले में घायल युवक की एम्स रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है. युवक की मौत से नाराज परिजनों ने खुर्सीपार थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. आनन फानन में पुलिस ने दो नाबालिग सहित 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

क्या है मामला: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) संजय ध्रुव ने बताया कि "विवेक यादव निवासी जोन 2 खुर्सीपार ने 30 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रात 12.10 बजे प्रार्थी ड्राइवरी कर पैदल अपने घर जा रहा था. जब वह बापू नगर देशी शराब दुकान के पास पहुंचा, तो उसी समय 3 अज्ञात लड़के आये, जो प्रार्थी से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. उन लोगों ने अपने पास रखे डंडे से मुझपर हमला किया और भाग गए. रिपोर्ट पर मामले में धारा 294 , 506,323, 34 के तहत अपराध दर्ज विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान खुर्सीपार पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

हमले में ट्रक ड्राइवर की मौत

यह भी पढ़ें:Suicide Cases in Bhilai: भिलाई में छात्र ने की खुदकुशी

घायल ड्राइवर की एम्स में मौत : प्रार्थी का स्वास्थ्य खराब होने से परिजनों ने इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर उसे एम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई.

नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव :विवेक की मौत की खबर मिलते ही मछली मार्केट और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. यहां के लोगों ने घटना के लिए खुर्सीपार पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए थाने का घेराव कर दिया. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव: लोगों द्वारा थाने का घेराव करने पर आनन फानन में पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले में खुर्सीपार पुलिस ने साहिल हुसैन निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार,आलोक निगम निवासी बापू नगर खुर्सीपार और राज साहनी निवासी बापू नगर खुर्सीपार एवं दो नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details