भिलाई पहुंचे त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भिलाई:निजी कार्यक्रम में भिलाई पहुंचे त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने रविवार को प्रियदर्शनी परिसर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की. ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही आने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. माणिक साहा ने कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की तमाम योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प भी दिलाया.
त्रिपुरा में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का किया दावा:त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा कि "मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैं समझता हूं कि आने वाले दिन में प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. हमारा तो इलेक्शन हो ही गया. 2 तारीख को रिजल्ट निकलेगा. प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से त्रिपुरा में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी."
BJP on Congress Adhiveshan: भाजपा ने पूछे 14 सवाल, कहा केंद्रीय नेतृत्व रायपुर में है, घोषणा पत्र के वादे का क्या हुआ?
त्रिपुरा में लगातार किए हैं विकास के काम:कहा "त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में लगातार विकास के काम किए हैं." अपने दुर्ग जिले के दौरे को लेकर भी माणिक साहा ने बात की. कहा "छत्तीसगढ़ में ओबीसी कम्युनिटी 57 परसेंट है, जो बहुत बड़ी संख्या है. इनका प्रतिनिधित्व पार्टी की तरफ से ओबीसी मोर्चा कर रहा है. ये बहुत बड़ी बात है. इनका प्रशिक्षण चल रहा है. हमारा प्रशिक्षण पहले नेशनल लेवल पर होता है, फिर राज्य स्तर पर होता है. डिस्ट्रक्ट और फिर मंडल स्तर पर होता है."
ओबीसी वर्ग का विकास होगा तो छत्तीसगढ़ भी डेवलप होगा:माणिक साहा ने कहा कि "ओबीसी कम्युनिटी का अगर डेवलपमेंट होगा तो छत्तीसगढ़ का भी डेवलपमेंट होगा. हम लोग पंडित दीनदयाल के आदर्शों को सामने रखकर चलते हैं. जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की चिंता करना सिखाता है."
डोर टू डोर अभियान की तारीफ की:त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि "पटना के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के साथ बीडीएस करने के बाद लखनऊ के केजीएमसी से एमडीएस किया. लखनऊ में ही प्राइवेट प्रैक्टिस करता था. काम अच्छा चल रहा था. 70 से 80 पेशेंट रोज देखता था. मैं कभी कभी सोचता हूं कि कौन कहां जाएगा, कहा नहीं जा सकता. अभी लखनऊ में जब डोर टू डोर जाता हूं तो कोई कहता है कि मेरे पिता जी का ट्रीटमेंट किए हैं, तो कोई बोलता है कि मेरे बच्चे का ट्रीटमेंट किए हैं. फिर मैं ये सोचता हूं कि ये तो फायदा हो गया. भगवान ने शायद पहले से मेरे लिए सोच के रखा था."