छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Power House Flyover In Durg: दुर्ग में पावर हाउस फ्लाईओवर के दोनों ओर से आवाजाही शुरू - कुम्हारी वाले फ्लाईओवर

Power House Flyover In Durg: दुर्ग में पावर हाउस फ्लाईओवर के दोनों ओर से आज से आवाजाही शुरू हो गई है. इससे पहले सुपेला फ्लाईओवर को खोला गया था. आज से पावर हाई फ्लाईओवर खुलने ने लोगों को काफी राहत मिलेगी.

traffic started on power house flyover
पावर हाउस फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू

By

Published : Jul 26, 2023, 6:43 PM IST

दुर्ग में पावर हाउस फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू

दुर्ग:दुर्ग से रायपुर के बीच बन रहे नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर का काम अब धीरे-धीरे पूरा हो रहा है. जल्द ही फ्लाईओवर पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा. इसी कड़ी में 4 स्टेप में बनने वाले इस फ्लाईओवर के एक-एक पुल को धीरे धीरे खोला जा रहा है. पहली कड़ी में सुपेला फ्लाईओवर के पुल को खोला गया. इसके बाद आज दूसरी कड़ी में पावर हाउस के फ्लाईओवर को भी खोला गया है.

फ्लाई ओवर से लोगों को मिलेगी राहत: दुर्ग भिलाई से रायपुर आने वालों के लिए एक राहत की खबर है. भिलाई पावर हाउस पर बने फ्लाई ओवर को आज से खोला जाएगा. फ्लाई ओवर में छोटे काम ही बचे हैं. जो वाहनों की आवाजाही के दौरान भी पूरे किए जा सकते हैं. लिहाजा कलेक्टर और एसपी ने मंगलवार को इस फ्लाई ओवर का ट्रायल किया. उसके बाद इस फ्लाईओवर को खोले जाने की बात कही है.

Durg Bhilai News : भिलाई पावर हाउस फ्लाईओवर का इंतजार खत्म, आज से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, रायपुर से दुर्ग जाने वालों को होगा फायदा
Durg: सुपेला से मौर्या चौक तक फ्लाईओवर शुरू
Rajnandgaon: तुमड़ीबोड नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, हादसे में ड्राइवर घायल

पावर हाउस के फ्लाईओवर को आज से खोला गया है. लोगों को काफी इसका लाभ मिलेगा. यात्रा भी सुलभ होगी. साथ ही हादसे का खतरा कम गया है. गड्ढों से लोगों को राहत मिलेगी. सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक हर तरह के वाहन के लिए ये पुल चालू रहेगा. -सतीश ठाकुर, यातायात डीएसपी

कई सालों से बन रहा ये फ्लाईओवर:बता दें कि आने वाले दिनों में खुर्सीपार और कुम्हारी वाले फ्लाईओवर को भी खोलकर पूरी तरह से यातायात व्यवस्था को सुगम किया जाएगा. ये काम जिला प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जल्द से जल्द किया जाएगा. पिछले कई सालों से दुर्ग से रायपुर के बीच नेशनल हाईवे के ऊपर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है.

पावर हाउस के फ्लाईओवर के खुलने से अब हमारा समय बचेगा. साथ ही दुर्घटना भी कम होगी. भीड़ से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा. -संदीप सिंह, स्थानीय निवासी

निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण हुए कई हादसे: यहां सड़क चौड़ीकरण का काम भी किया जा रहा है. निर्माण काम के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा है. निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण 6 महीने में 600 से अधिक हादसे हो चुके हैं. वहीं 100 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details