दुर्ग: नेशनल हाईवे 53 पर बड़े बड़े गड्ढे हैं. traffic police using google इस सड़क पर रोज कई घंटे जाम लगने से लोग परेशान हैं. traffic control in durg पिछले 4 साल से फ्लाई ओवर का काम चल रहा है. लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. durg news update कई बार डैडलाइन दी गई. लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हुआ. ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि ''चार फ्लाईओवर निर्माणाधीन हैं. जिसके कारण लगातार जाम की स्थिति बनती है. कई बार ऐसा होता है कि ट्रैफिक के जवान लगे रहते हैं लेकिन कई इलाकों में जाम की स्थिति का पता नहीं चल पाता है. हम गूगल मैप के जरिए जाम की स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.''
दुर्ग पुलिस हाईटेक हुई:दुर्ग पुलिस Google की मदद से ट्रैफिक कंट्रोलकर रही है.ट्रैफिक डीएसपी (Traffic DSP) सतीश ठाकुर ने बताया कि ''जैसे ही जाम की स्थिति बनती है तो हमें गूगल के जरिए जानकारी मिल जाएगी. जहां जाम लगता है गूगल उसे रेड कलर कर देता है. यदि ट्रैफिक स्लो चल रहा है तो ऑरेंज कलर रहता है. यदि ट्रैफिक स्मूथ चल रहा है तो ब्लू कलर दिखाता है. इस सुविधा का उपयोग कर हम नेशनल हाईवे पर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जैसे ही जाम लगता है हमारी पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंचकर जाम क्लियर कराएगी.''