छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग पुलिस हाईटेक हुई, Google की मदद से ट्रैफिक कंट्रोल - ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर

ट्रैफिक जाम से निपटने दुर्ग पुलिस हाईटेक हो गई है. google for traffic control दरअसल दुर्ग से रायपुर के बीच फ्लाईओवर का निर्माण कार्य सुस्त है. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम रहता है. traffic police using google अब ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस तकनीक का सहारा ले रही है. durg raipur highway jam यातायात पुलिस गूगल मैप से जाम की स्थिति मॉनिटर कर उसे कंट्रोल कर रही है. traffic control in durg नेशनल हाईवे अंजोरा से कुम्हारी तक 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है.

google for traffic control
ट्रैफिक पुलिस गूगल का इस्तेमाल कर रही

By

Published : Dec 29, 2022, 5:17 PM IST

ट्रैफिक पुलिस गूगल का इस्तेमाल कर रही

दुर्ग: नेशनल हाईवे 53 पर बड़े बड़े गड्ढे हैं. traffic police using google इस सड़क पर रोज कई घंटे जाम लगने से लोग परेशान हैं. traffic control in durg पिछले 4 साल से फ्लाई ओवर का काम चल रहा है. लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. durg news update कई बार डैडलाइन दी गई. लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हुआ. ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि ''चार फ्लाईओवर निर्माणाधीन हैं. जिसके कारण लगातार जाम की स्थिति बनती है. कई बार ऐसा होता है कि ट्रैफिक के जवान लगे रहते हैं लेकिन कई इलाकों में जाम की स्थिति का पता नहीं चल पाता है. हम गूगल मैप के जरिए जाम की स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.''

दुर्ग पुलिस हाईटेक हुई:दुर्ग पुलिस Google की मदद से ट्रैफिक कंट्रोलकर रही है.ट्रैफिक डीएसपी (Traffic DSP) सतीश ठाकुर ने बताया कि ''जैसे ही जाम की स्थिति बनती है तो हमें गूगल के जरिए जानकारी मिल जाएगी. जहां जाम लगता है गूगल उसे रेड कलर कर देता है. यदि ट्रैफिक स्लो चल रहा है तो ऑरेंज कलर रहता है. यदि ट्रैफिक स्मूथ चल रहा है तो ब्लू कलर दिखाता है. इस सुविधा का उपयोग कर हम नेशनल हाईवे पर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जैसे ही जाम लगता है हमारी पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंचकर जाम क्लियर कराएगी.''

यह भी पढ़ें: आरक्षण संशोधन बिल के लिए कांग्रेस निकालेगी महारैली, सीएम भूपेश बोले अब जनता के बीच होगा निर्णय

जाम से मिलेगी निजात:ट्रैफिक डीएसपी (Traffic DSP) सतीश ठाकुर ने बताया कि '' यह पहला प्रयोग है. दूसरे मेट्रो शहरों में भी ऐसे ही ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है. ट्रैफिक जवानों को इसका लाभ मिलेगा. लोगों को फायदा होगा और लोग जाम से बच सकेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details